नवरात्री का तीसरा दिन -चद्रघंटा माता कवच मंत्र | नवरात्री पूजा | नवरात्रि के तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, इस दिन माता की विधि-विधान से पूजा करने से मां सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है | माता चंद्रघंटा का स्वरूप सौम्य है. इनके सिर पर घंटे के आकार का चंद्रमा है, इसलिए इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्रघंटा देवी की पूजा करने से ऐश्वर्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही दांपत्य जीवन में भी खुशहाली आती है | देवी चंद्रघंटा पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता । प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥ Singer& Music Composition - Santosh Sinha Label- rave Music ( India ) | Copyright @Rave Music Mantra आह्लादकरिनी चन्द्रभूषणा हस्ते पद्मधारिणी घण्टा शूल हलानी देवी दुष्ट भाव विनाशिनी सनातन धर्मं मंत्र का जाप करें। रेव म्यूजिक मंत्र चेनल रेव डिवोशनल संगीत धुनों, वेदिक और पोरणिक संस्कृत ध्यान मंत्रों,गीतों , भजनों, धार्मिक पूजा कथा साहित्य एवं संगीत से सुसज्जित सनातन धर्म पर आधारित ज्ञान विज्ञान चेनल है जिस पर हिन्दू धरम से जुड़े दिग्गज कलाकारों,अनूप जलोटा ,साधना सरगम, सुरेश वाडेकर, हरीश ग्वाला, मोना भट्ट, रवि जैन, सोनाली दत्ता ,अमित खरे ऋचा नारायण , विनोद राठोर, रमेश गोएनका, आशीष तिवारी , बाबुल सुपरियो ,स्वर्गीय रवींद्र जैन दद्दू ,पूनम भरद्वाज जैसे प्रसिद्ध गायकों और संगीतकारों की बने हुई वैदिक एवं शास्त्रीय संगीत की धुनें और मंत्र भजनों कथाओं का संग्रह उपलब्ध है | हमारा मिशन हिन्दू सनातन धर्म का प्रचार करना, युवकों की रुचि के अनुसार धर्म ग्रंथों को संगीत बद्ध कर नयी युवा पीढी में इश्वर व धर्म,और
Hide player controls
Hide resume playing