Pakistan को TTP Taliban ने ठोक डाला, देखते ही मैदान छोड़ भागी आर्मी, ईस जगह कब्जा दोस्तों, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगातार हेवी फाइर हो रहा है जीस वजह से वहाँ चारों तरफ कहर मच गया है तोरखम बॉर्डर से आ रही सैटेलाइट तस्वीरों को ध्यान से देखिए ये बोर्डर काफी अहम बोर्डर है आपको बता दें कि यहाँ से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच करोड़ों अरबों रुपये का व्यापार होता है पाकिस्तान में जो थोड़े बहुत सामान बनाए जाते हैं वो इसी बोर्डर की मदद से अफगानिस्तान तक पहुंचा दिए जाते हैं लेकिन इस साल तोरखम बॉर्डर को कई बार बंद करना पड़ा है जीस वजह से इस इलाके में लोगों के अंदर काफी गुस्सा भरा हुआ है सबसे बड़ी बात अभी जो स्थिती बनी हुई है वो काफी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड चलिए आज के इस वीडियो में समझते हैं कि आखिर यहाँ हुआ क्या और आखिर क्यों पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग छिड़ गई तो वीडियो के अंत तक बने रहें दोस्तों पाकिस्तान में जिसका डर था आखिर वही हो गया पाकिस्तानी सेना और तालिबान में हुई जोरदार लड़ाई तालिबान ने पाकिस्तान की चित्राल जिले पर किया कब्जा पाकिस्तानी सेना ने टेके घुटने, लागू होगा शरिया कानून दोस्तों तालिबानियों के अफगानिस्तान में सत्ता के आने के बाद पता है कौन सबसे ज्यादा दर्शक बना रहा था ज़ाहिर सी बात है वो दुनिया में इकलौता पाकिस्तान ही था मुंगेरीलाल के हसीन सपने पालने वाले पाकिस्तान को भरोसा था कि तालिबानी अब उसके इशारों पर भारत के कश्मीर में उत्पाद मचाएंगी वो मज़े से देखता रहेगा लेकिन पाकिस्तान का ये जश्न दो साल भी नहीं टिक पाया अब वही तालिबान है, वहीं पाकिस्तान है लेकिन अब दोस्ती नहीं है बल्कि दुश्मनी अपरम्पा&
Hide player controls
Hide resume playing