श्री दादागुरु मां नर्मदा पथ के महायोगी अवधूत हैं जिन्होंने धर्म , धरा ,धेनु ,प्रकृति ,संस्कृति संरक्षण संवर्धन एवं पीड़ित मानवता की सेवा के लिया अपना जीवन समर्पित कर दिया हैं। Narmada mission चैनल का उद्देश्य श्री दादागुरु के भाव विचार एवं निर्विकल्प प्रयासों को जन जन तक पहुंचाकर लोगों में प्रकृति प्रेम एवं संरक्षण संवर्धन के प्रति जागरूक करना हैं एवं प्राकृतिक धरोहरों के प्रति लोगों का नजरिया बदलना हैं। श्री दादागुरु प्रकृति केन्द्रित जीवन शैली की जीवंत अभिव्यक्ति हैं श्री दादागुरु 39 माह से जीवन मां नर्मदा का जल आहार रूप में लेकर अखंड निराहार महाव्रत साधना कर रहे हैं श्री दादागुरु ने विश्व की पहली अखंड निराहार मां नर्मदा सेवा परिक्रमा 2022- 23 में पूर्ण कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। जिसका द्वितीय चरण 27 नवंबर को ओंकारेश्वर से प्रारंभ से प्रारंभ किया है यह परिक्रमा श्री दादागुरु निर्जला कर रहे हैं आहार के रूप में सिर्फ वायु ले रहे हैं ।Narmada mission चैनल के माध्यम से जुड़कर आप श्री दादागुरु की पैदल परिक्रमा को अपने स्थानों से देख सकते हैं। संपर्क 8989112999 नर्मदे हर
Hide player controls
Hide resume playing