भारत की राजधानी दिल्ली में चांदनी चौक का अपना ही ख़ास स्थान है. लाल क़िला, गुरुद्वारा शीशगंज, बल्लीमारान, ग़ालिब की हवेली और परांठे वाले गली जैसे अनगिनत पहचान चांदनी चौक के साथ जुड़ी हैं. भारत के इतिहास से लेकर संस्कृति और खानपान तक का हर रंग यहां कि गलियों में मिल जाता है. वक़्त बदलने के साथ चांदनी चौक की सूरत भी बहुत बदल गई. उसी बदलते हुए चांदनी चौक में घ
Hide player controls
Hide resume playing