#राम_नाम_मूल_मंत्र #RamNaamMulMantra #Ram_Naam_Mul_Mantra #RamRam #RamRam21000Jaap #RamRamJaap #RamMantra #ShriRam #ShriRamJayRam #BhaktoKiNagari #Bhakto_Ki_Nagri श्री राम ध्यान मंत्र ! ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम ! श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः ! श्री राम का यह ध्यान मंत्र बहुत ही चमत्कारिक मंत्र है ! दैनिक पूजा में इसका जप करने से इसका प्रभाव जीवन में धीरे धीरे अनुभव होने लगता है । यह जीवन में दीर्घकालिक समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है ! यह भविष्य में आने बाले बड़े संकटों से निजात दिलाता है ! कहा जाता है कि अगर गृह क्लेश रहता हो तो भी इस मंत्र का जाप करना चाहिए। श्री राम के चमत्कारी मंत्र भगवान राम का नाम स्वयं में एक महामंत्र है। राम नाम की महिमा अपरंपार है । इस अतिरिक्त राम नाम का मंत्र सर्व रूप मे ग्रहण किया जाता है । इस कि जप से ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति सहिज हो जाती है । अन्य नामो कि अपेक्षा राम नाम हजार नामों के समान है । राम मंत्र को तारक मंत्र भी कहा जाता है। इस मंत्र के जपने से सभी दुःखों का अंत होता है। प्रतिदिन भगवान श्रीराम के मंत्रों का जाप करने से मनचाही कामना पूरी होती है। साधारण से दिखने वाले मंत्रों में छिपी हुई शक्ति को पहचानने की ज़रूरत है। इन मंत्रों का नियमित रूप से जाप करने से जहां हम अचानक आने वाली परेशानियों से बचे रहते हैं। जीवन की कोई भी मुश्किल हमारी उन्नति में बाधा नहीं बन सकती। अतः आइये जानते हैं इन चमत्कारी ’राम मंत्रों’ के बारे में।
Hide player controls
Hide resume playing