हिंदी फ़िल्मों का रूस से हमेशा से ही गहरा रिश्ता रहा है और बॉलीवुड फ़िल्मों का शौक अब भी कम नहीं हुआ है, लेकिन पहले जैसी बात अब नहीं रही. एक ज़माने में यहां राजकपूर की फ़िल्में और गाने हर किसी की ज़ुबान पर रहते थे...आज भी लोग ’अवारा हूं’ जैसे गाने गुनगुनाते हैं. रूस से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट.
Hide player controls
Hide resume playing